सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं डा. भारती गाँधीने घोषित की अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् व पूर्व विधायक डा. जगदीश गाँधी ने अपनी एवं अपनी पत्नी डा. (भारती गाँधी) की व्यक्तिगत सम्पत्ति की घोषणा कर दी है। आज यहाँ सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) आॅडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों के समक्ष अपनी एवं अपनी पत्नी की व्यक्तिगत सम्पत्तियों का पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि दोनों के पास 1 अप्रैल 2023 को कुल 14,48,405.17 रूपये (चैदह लाख अड़तालीस हजार चार सौ पाँच रूपये एवं सत्तरह पैसे) की व्यक्तिगत सम्पत्ति है। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. के 60,000 बच्चे ही मेरी असली पूँजी हैं, जिनके माध्यम से मुझे विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। डा. गाँधी किसी प्रतिष्ठित विद्यालय के संभवतः ऐसे पहले कर्ता-धर्ता है जो विगत कई वर्षो से स्वैच्छिक रूप से अपनी सम्पूर्ण सम्पत्तियों का विवरण समाज के सामने रखते हैं।प्रेस कान्फ्रेन्स में कुल सम्पत्तियों का विवरण देते हुए डा. जगदीश गाँधी ने बताया कि उनके पास 31 मार्च 2023 को रूपये 98,761/- मूल्य की एक होण्डा जैज एक्सएमटी पुरानी कार, रू. 40,000/- के इन्फ्रास्ट्रक्चर बाॅड, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के 100 शेयरों का 66.49 प्रति शेयर के हिसाब से रूपये 6,649/-, बैंक आॅफ इंडिया के 100 शेयरों का मूल्य रूपये 74.85 प्रति शेयर रूपये 7,485/- है जबकि नगद के रूप में रूपये 85,220/- है।इसी प्रकार, सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी के पास 31 मार्च 2023 को रूपये 40,000/- का इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के 100 शेयरों का मूल्य रूपये 66.49 प्रति शेयर के हिसाब से रूपये 6,649/-, यूटीआई म्यूचुअल फंड की 249.543 यूनिट का मूल्य रूपये 143.5127 प्रति यूनिट (मास्टर गेन) के हिसाब से रूपये 35,812.59/-, कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की 1166.006 यूनिट का मूल्य रूपये 47.206 प्रति यूनिट के हिसाब से रूपये 77,768.26/- और हिंदुस्तान कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के 4964 शेयर प्रति शेयर रूपये 25/- के हिसाब से रूपये 1,24,100/- है। इसके अलावा, डा. भारती गांधी के पास नगद रूपये 2,35,700/- हैं।इसके अलावा, आप दोनों के चार बचत बैंक खाते (1) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581190 में रूपये 1,80,969.40/-, (2) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296592678 में रूपये 1,95,934.25/- (3) इण्डियन बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581032 मे रूपये 2,57,719.34/- (4) यस बैंक लि. के बचत बैंक खाता 001890700003782 में रूपये 55,637,33/- है। उपरोक्त इन चार बचत बैंक खातों में 31.3.2023 को कुल शेष रूपये 6,90,260.32/- है। इस प्रकार, आप दोनों शिक्षाविद्ों के पास दिनाँक 1 अप्रैल 2023 को कुल सम्पत्ति 14,48,405.17 रूपये की हुई।पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. जगदीश गाँधी ने यह भी घोषित किया कि उनके व उनकी पत्नी श्रीमती भारती गाँधी के पास अचल सम्पत्ति के नाम पर कोई जमीन, प्रापर्टी आदि कुछ भी नहीं है। वे स्वयं किराये पर पिछले 64 वर्षो से रह रहे हैं। उनके पास अपना कोई निजी मकान नहीं है। किसी भी बैंक में उनका कोई करन्ट एकाउन्ट अथवा लाॅकर आदि नहीं है और न ही किसी प्रकार की विदेशी मुद्रा, सोना, चांदी अथवा किसी प्रकार के आभूषण हैं। दोनों के पास वृद्धावस्था हेतु कोई फिक्स्ड डिपाजिट भी नहीं है। डा. जगदीश गाँधी ने स्पष्ट रूप से बताया कि उपरोक्त वर्णित के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी व्यक्तिगत सम्पत्ति इस संसार में उनके पास नहीं है।प्रेस कान्फ्रेन्स में उपस्थित सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि ‘सादा जीवन उच्च विचार’ की कहावत को यदि यथार्थ में अनुभव करना हो तो डा. गाँधी का जीवन इसका एक जीवन्त उदाहरण है। डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने अपना सम्पूर्ण जीवन विश्व के ढ़ाई अरब बच्चों व आने वाली पीढ़ियों के सुखद, शान्तिपूर्ण व खुशहाल भविष्य के लिए समर्पित कर दिया है। डा. गाँधी की यह अनवरत साधना आज भी उसी लगन व परिश्रम से लगातार जारी है। श्री शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी की सम्पत्ति का पूर्ण विवरण वेबसाइट एवं कनबंज पवदण्वतह पर भी देखा जा सकता है।