चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में हैण्डपम्प बोरिंग के विवाद में तु तु मैं मैं में बिपक्षियो द्वारा धक्का देने से 65 वर्षीय बृद्ध रामलाल भारती की घटना स्थल पर मौत हो गयी । घटना के कुछ देर पूर्व ही तु तु मैं मैं के दौरान पीआरबी दोनो पक्षों से एक एक ब्यक्ति को उठाकर थाने ले आयी थी । मौत के बाद गांव में बवाल हो गया । बवाल को देखते हुए भारी मात्रा में फोर्स पहुँच गयी । परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अमिलाई गांव के रहने वाले बरहनी ब्लाक में तैनात सेकेट्री सुभाष राम सोमवार को अपने जमीन पर हैण्डपम्प लगवाने के लिए बोरिंग करवा रहे थे । पास सटा जमीन के मालिक बेचन राम से पुराना विवाद था । जिसे लेकर विपक्षी हैण्डपम्प लगाने से मना करने लगा । जिसे लेकर तु तु मैं मैं होने लगी । एक पक्ष द्वारा पीआरबी को फोन करके बुलाया । पीआरबी में पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षो से एक एक ब्यक्ति को थाने में बैठा दिया । सेकेट्री सुभाष राम ने आरोप लगाया कि कुछ देर बाद बेचन राम के पुत्र करीब आधा दर्जन की संख्या में लाठी डंडे लेकर बोरिंग का काम चल रहे स्थान पर बैठे मेरे पिताजी रामलाल भारती को उठाकर लाठी से धक्का दे दिये । जिससे तत्काल उनकी मौत हो गयी । घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गये । ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया । घटना की सूचना पर तत्काल पहुँचे बलुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने पहुँचकर स्थिति को संभालते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया । मौके पर सकलडीहा थाने की फोर्स भी पहुंच गयी । मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने परिजनों से पूछताछ किया । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस संदर्भ में इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन हो रही है । शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पीएम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जायेगी । वही रामलाल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । इनके पुत्र सुभाष, सुनील, अनिल, अजीत, पुत्रियां सुशीला , शीला व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post