नवागंतुक जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

बाँदा।नवागंतुक जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें।उन्होंने जनतादर्शन में प्राप्त समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये, जिससे कि एक ही समस्या कि लिए शिकायतकर्ता को बार-बार न आना पडे।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका निस्तारण करेंl उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने कोर्ट में राजस्व वादों का समय से निस्तारण करें। उन्होंने शासन के सन्दर्भों तथा विभिन्न न्यायालयों से सम्बन्धित प्रकरणों में समयबद्धता के साथ कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।बैठक में उन्होंने तहसीलवार राजस्व वादों के निस्तारण, मासिक वसूली, सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण तथा घरौनी वितरण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने उपजिलाधिकारी/तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारोें कोे जन शिकायतों के निस्तारण हेतु गुणवत्ता की जांच भौतिक रूप से सत्यापन करने तथा दूरभाष के माध्यम से भी शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर निस्तारण की गुणवत्ता को चेक करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने  आई जी आर एस के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण समय से गुणवत्ता के साथ कराए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में नही आने पायें।उन्होंने उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को आकस्मिक रूप से अतिवृष्टि से हुई किसानों की फसलोें के नुकशान का शीघ्र सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों की फसलों का सर्वे कर बीमा कंपनी द्वारा नुकसान का लाभ दिलाया जा ने की कार्रवाई की जाएl कृषि गणना का कार्य 10 अप्रैल 2023 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने मुख्य देेयकों की वसूली को अमीनों के द्वारा वसूली कर बढाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने खतौनी में नामान्तरण हेतु समय से दाखिल-खारिज की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने आगामी आने वाले नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में भी आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को चेक कराये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों को चिन्हित करने एवं स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को निर्वाचन से पूर्व सभी तैयारियों को दुरूस्त करने के निर्देेश दिये।बैठक में अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत उपस्थित रहे।