डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी तय, कर सकते हैं सरेंडर, न्यूयॉर्क पुलिस स‎क्रिय

न्यूयॉर्क। डोलाल्ड ट्रंप की ‎गिरफ्तारी होने वाली है। र्न्यूयार्क की पु‎लिस स‎क्रिय हो गई। मामला पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दी गई रकम का है ‎जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घिर गए हैं. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए ट्रंप आत्मसमर्पण भी कर सकते हैं। इस संभावना को देखते हुए न्यूयॉर्क शहर की पुलिस ने ट्रंप टॉवर के चारों तरफ मेटल बैरियर लगा दिए हैं। जानकरी के मुताबिक मैनहट्टन क्रिमिनल कोर्टहाउस के पास सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है। पुलिस यह मानकर चल रही है कि ट्रंप के समर्थक उनकी पेशी से पहले कोर्ट को आसपास विरोध-प्रदर्शन कर सकते हैं। रिपब्लिकन सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन सहित ट्रंप के कई समर्थकों का कहना है कि वे विरोध करने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे। इधर मार्जोरी टेलर ग्रीन को ट्रंप का कट्टर समर्थक माना जाता है। ट्रंप पर लिए जा रहे एक्शन के खिलाफ न्यूयॉर्क यंग रिपब्लिकन क्लब भी प्रदर्शन करने जा रहा है। क्लब के सदस्य कोर्टहाउस सड़क के दूसरी तरफ एक पार्क में विरोध-प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं।इस बीच अदालत के एक अधिकारी ने कहा है कि डाउनटाउन कोर्टहाउस ट्रम्प के आने से काफी पहले कुछ अदालतों को बंद कर देगा। ट्रम्प के एक सलाहकार का कहना है कि वह फ्लोरिडा से सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचकर ट्रम्प टॉवर में रात बिता सकते हैं। यहां से वह मंगलवार की सुबह अदालत पहुंचेंगे।यहां यह बात गौरतलब है ‎कि मंगलवार की दोपहर ट्रंप को कोर्ट में पेश किया जाना है। इस केस के सामने आने के बाद अमेरिका में आपराधिक मामले का सामना करने वाले ट्रंप पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। हालांकि, वह इस पूरे केस को राजनीति से प्रेरित बताते हैं। ट्रंप के मामले में केस चलाने की अनुमति ग्रैंड जूरी ने दी। यह ग्रैंड जूरी नागरिकों का एक समूह होती है, जो गवाहों के साथ ही पेश किए गए सबूतों पर विचार-विमर्श करती है।