दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने की रुस से की अपील

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूस से दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने का आग्रह किया है। विदेश विभाग ने जानकारी दी। ब्लिंकन ने रूस के अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ फोन पर बात की और पिछले सप्ताह हिरासत में लिए गए पत्रकार और एक अन्य अमेरिकी नागरिक पॉल व्हेलन को रिहा करने का आग्रह किया। विदेश विभाग के अनुसार रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत में ब्लिंकन ने क्रेमलिन द्वारा पत्रकार इवान गेर्शकोविच को जासूसी के आरोप में हिरासत में लिए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की।ब्लिंकन ने गेर्शकोविच व व्हेलन की तत्काल रिहाई की भी मांग की और कहा कि उन्हें गलत तरीके से हिरासत में लिया गया है। मिशिगन कॉरपोरेट सुरक्षा कार्यकारी व्हेलन दिसंबर 2018 से जासूसी के आरोपों में रूस में कैद है। उनके परिवार और अमेरिकी सरकार ने इन आरोपों को निराधार बताया है। विदेश विभाग के अनुसार ब्लिंकन और लावरोव ने एक ऐसा माहौल बनाने के महत्व पर भी चर्चा की जिससे राजनयिक मिशन अपना काम कर सकें।इस मामले में रूस की शीर्ष सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि गेर्शकोविच सैन्य-औद्योगिक परिसर के एक उद्यम पर जानकारी एकत्र कर रहे थे। रूसी अधिकारियों ने उन्हें पिछले सप्ताह हिरासत में लिया था। इस बीच 30 से अधिक मीडिया संगठनों और प्रेस की स्वतंत्रता के पैरोकारों ने अमेरिका में रूसी राजूदत को पत्र लिखकर इस बात पर चिंता जताई है।