गोपीगंज, भदोही।स्कूल चलो अभियान के पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोइलरा के कक्षा आठ के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान रविवार को प्रयागराज व मनगढ़ ले जाया गया जिसमें कक्षा आठ के 60 बच्चे शामिल रहे,प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति कुमारी के नेतृत्व मे शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहले प्रयागराज आंनद भवन पहुचे जहा संग्रहालय के माध्यम से प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु एवं इंदिरा जी व्यक्तित्व से बच्चों को परिचित कराया गया,बच्चों को तारामंडल में ब्रह्मांड व सौरमण्डल के विषय में अवगत कराया गया।तारामंडल देख बच्चे अभिभूत रहे।भोजन के उपरांत बच्चों को प्रतापगढ़ के कृपालु जी महाराज के भक्ति धाम मनगढ ले जाया गया।वहाँ के रमणीक माहौल में बच्चों को सुखद अनुभूति हुई।मंदिर की कलाकृति ने बच्चो का मन मोह लिया।भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की अद्भुत झाँकी के साथ विविध रंगों के रंग के प्रकाश में मंदिर की अद्भुत व अलौकिक छटा बच्चे अपलक निहारते रहे।गन्तव्य से वापसी के दौरान बच्चों ने अंताक्षरी के माध्यम से माहौल जमा दिया।बच्चों के साथ भ्रमण पर गये गुरुजनो ने कहा कि बच्चों के चेहरे की मुस्कान देख जो दिल को सुकून मिला उसका वर्णन शब्दो मे नहीं किया जा सकता।सभी बच्चों को घर तक पहुंचाने के साथ ही शैक्षणिक भ्रमण की समाप्ति हुई।भ्रमण में ग्राम प्रधान के भतीजे नितेश कुमार, संतोष विश्वकर्मा टीम मिशन शिक्षण संवाद के साथी बबलू सोनी ने सहयोग प्रदान किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post