बाँदा/पैलानी।पैलानी के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कल शुक्रवार की दोपहर को लगभग आधा घंटे हुई बारिश तथा ओला वृष्टि से हुई किसानों की फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति का मामला किसान नेताओं एव अन्य किसानों ने तहसील प्रशासन के सामने रखते हुए स्थिलीय निरीक्षण राजस्व की टीम से करवाने की मांग किया।कल की दोपहर को आधा घंटे में तेज बारिश,ओलावृष्टि तथा हवा के चलने से पैलानी तहसील क्षेत्र के किसानों की खड़ी फसल तथा कटी पड़ी हुई फसलें खेतों में आंशिक रूप से नष्ट व खराब हो गई हैं।फसल नष्ट होने की क्षतिपूर्ति के लिए दर्जनों किसान नेताओं ने पैलानी के उपजिलाधिकारी नमन मेहता को ज्ञापन देकर बताया कि बीते दिनों हुई असमय बारिश,ओलावृष्टि तथा हवा के चलने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई हैं। फसलें बर्बाद होने से किसानों के आगे भुखमरी की समस्या पैदा हो जाएगी। कई किसान ऐसे हैं जो कर्ज लेकर अपनी फसलों को बोया था लेकिन असमय हुई बारिश ओला वृष्टि आदि से कर्ज को भर नही पाएगी।इसलिए क्षतिपूर्ति के लिए राजस्व की टीम के द्वारा स्थिलीय निरीक्षण करके सभी किसानों को उचित मुवावजा दिलवाया जाए।पैलानी का तहसील प्रशासन 10 से 15 प्रतिशत ही फसल की नुकसान को मान रहा है जबकि किसानों का कहना है कि 50 प्रतिशत तक फसलों का नुकसान हो गया।किसान नेताओं का कहना हैं कि कई किसान ऐसे भी हैं जिन्होंने फसल बीमा भी करवाया है निजी कंपनियों से लेकिन उनके प्रतिनिधि भी अभी तक फसलों के हुए नुकसान को देखने नही गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post