कक्षा पांच से विदा छात्रों को दीं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ

ज्ञानपुर, भदोही।प्राथमिक विद्यालय रामचन्दरपुर अभोली का वार्षिकोत्सव ‘उमंग-23’ धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा-5 के छात्रों के विदाई कार्यक्रम ‘प्रस्थानम’ का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा-एक की छात्रा रागिनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।तत्पश्चात प्रधानाध्यापक संतोष सिंह ने मुख्य अतिथि शहीद झूरी सिंह के प्रपौत्र रामेश्वर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि माहेश्वरी प्रसाद शुक्ल को अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका माल्यार्पण किया।कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी उत्साहित थे।अशोक कुमार द्वारा शासन की योजनाओं तथा चहक किट को प्रदर्शित कर अभिभावकों को नामांकन हेतु प्रेरित किया गया।सहायक अध्यापक जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव ने छात्रों को विदा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और किसी भी प्रकार की शैक्षणिक सहायता हेतु बच्चों को आश्वस्त किया।अभिषेक कुमार व रंजना सिंह ने विदा होते छात्रों को स्मृति चिन्ह व शुभकामना पत्रक देकर विदा किया।छात्र अध्यापकों से विदा लेते समय भावुक हो उठे।विद्यालय परिवार की तरफ से इस अवसर पर विशेष भोजन का प्रबंध किया गया।कार्यक्रम के दौरान रंजीत कुमार,कनका देवी,रीता,चंदा,राहुल आदि उपस्थित रहे।