क्रिकेटर केदार जाधव के पिता मिले

पुणे । क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव जाधव मिल गये हैं। पुलिस ने उन्हें ढूंढ लिया है। केदार के पिता पुणे स्थित अपने घर से सोमवार सुबह से ही लापता हो गए थे। इसके बाद केदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें कहा था कि उन्हें डेमेंशिया (भूलने की बीमारी) है। इसके बाद पुलिस को वह मुंधवा क्षेत्र में मिले। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि केदार की शिकायत के अनुसार उनके 75 वर्षीय पिता को भूलने की बीमारी है। इस अधिकारी ने कहा कि महादेव सुबह की सैर के लिए निकलने के बाद घर नहीं लौटे थे। रिहाइशी परिसर के दरवाजे से निकलने के बाद से वह नजर नहीं आए। पुलिस ने मामला दर्ज किया और उनकी तलाश की। वहीं इसके बाद पुलिस ने जाधव को उनके पिता के मिलने की जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि महादेव मुंधवा इलाके में पाए गए। मुंधवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजीत लकड़े ने कहा, उनकी हालत ठीक है और उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया है। वहीं केदार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपने पिता के ठीक होने की जानकारी देते हुए प्रार्थनाओं के लिए लोगों को धन्यवाद कहा। केदार ने भारत की ओर से 73 एकदिवसीय और 9 टी20 आई मैच खेल चुके हैं।