देवरिया।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि राहत आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 17 मार्च 2023 को अवगत कराया गया है कि आपदा जोखिम की न्यूनीकरण के राष्ट्रीय पंच (NPDRR) के तृतीय सम्मेलन मार्च 2023 में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा “राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल (सचेत) एवं मोबाईल एप का विमोचन किया गया है।राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल (सचेत) पर आपदाओं से संबन्धित प्रारम्भिक चेतावनी / अलर्ट का प्रसारण अलर्ट जनरेटिंग एजेसियो यथा IMD, CWC, INCOIS, DGRE, FSI आदि द्वारा किया जाता है, जिसके माध्यम से आपदा से संबंधित चेतावनिया विशेष स्थान (particular location) पोर्टल पर भी उपलब्ध कराई जा सकती है। आपदाओं से निपटने हेतु प्रभावी तन्त्र को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल (सचेत) एवं मोबाइल एप बहुत उपयोगी सिद्ध होगा, जिसका प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है। यह मोबाइल एप Google Play और Apple एप स्टोर पर उपलब्ध है।CAP राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल: https://sachet.ndma.gov.in, CAP मोबाइल एप (सचेत): एंड्रॉइड के लिए: https://play.google.com/store/apps/details? d=com.cdotindia.capsachet&pli=1 https://apps.apple.com/app/sachet/id6443882278 है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post