नयी दिल्ली|प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में टीकाकरण की गति बढाने वालों को बधायी देते हुए सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन की सरकार की प्रतिबद्धता आज फिर दोहरायी।श्री मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा भारत का टीकाकरण अभियान गति पकड़ रहा है। इस प्रयास को आगे बढाने वालों को बधायी। हमारी प्रतिबद्धता सबके लिए वैक्सीन और सबको मुफ्त वैक्सीन है।प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का टीकाकरण से संबंधित एक ग्राफिक्स भी साझा किया है। इसमें देश में टीकाकरण की संख्या और विदेशों में टीकाकरण के तुलनात्मक आंकडे दिये गये हैं। इन आंकडों के अनुसार भारत टीकाकरण के मामलें में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे आगे पहुंच गया है।