बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर कार्मिक विभाग के तत्वावधान में 13 से 18 मार्च 2023 तक मनाये जा रहे ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस‘‘ की श्रृंखला में इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में महिला रेल कर्मचारियों द्वारा निर्मित हस्त शिल्प एवं गृह उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी।
इस प्रदर्शनी में गृह उत्पाद जैसें- आलू पापड़, चिप्स, आचार, पूजा हवन सामग्री, सेवई, मिट्टी के दीपक, गेट शोअरर, फूलदान, मसाले यथा- मिर्च, हल्दी, धनियां, जीरा, अजवाईन, गरममसाला, घरेलु सजावती सामान इत्यादि प्रदर्शनी में आने वाले आगन्तुकों को बरबस अपनी ओर खिंच रहे थे। बाजार की कीमत से दाम कम होने के कारण दर्शनार्थियों के बीच वस्तुओं को खरीदने की होड़ लग गई। उक्त उत्पाद हाथों हाथ बिकने से महिला रेल कर्मचारियों का भरपूर उत्साहवर्द्धन हुआ।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू ने उत्साहवर्द्धन करते हुए सभी महिला रेल कर्मचारियों को प्रदर्शनी की पूर्णरुपेण सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी महिला रेल कर्मचारी पूरे मनोबल से ऐसे कार्यक्रमों मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर मंडल का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर प्रतिभागी महिला रेल कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में महिला रेल कर्मचारी एवं आगन्तुक उपस्थित थे।