धीना । शिक्षा ही इंसान को इंसान बनाती है। अशिक्षित इन्सान पशु के समान है। उक्त बातें एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मदरसा जामिया हेदायतुल उलूम नौरंगाबाद में मौलाना सईदुल्लाह खान कासमी पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर पर उपस्थित आवाम को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षकों को पांच साल से उनका मानदेय नहीं मिला। जिस मुद्दे को विधान परिषद में मुख्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री से मिलकर उठाया। मार्च के आख़िरी या फिर अप्रैल के महीने तक केन्द्रांश पहुंच आयेगा। जिससे मदरसा के आधुनिक शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी। बंगाली टोला इन्टर कॉलेज के प्राचार्य डा जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि कभी ओ दौर था जहां ताजिया इमाम बाड़े तक हिन्दू अपने कन्धे पर पहुंचता था। पर आज माहौल कुछ इस कदर हो गया है कि कहना मुश्किल हो गया है। मदरसा के प्रबंधक वहीदुल्लाह खान सईदी ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मदरसा से कुरआन हिफ्ज करने वाले, समाज में कुछ कर गुजरने वाले के साथ साथ पत्रकारों को भी जो तमाम मुश्किल को सहते हुए लोगों तक सच्चाई को पहुंचाते हैं के क्षेत्र मे मौलाना सईदुल्लाह खान काजमी पुरस्कार प्रदान किया जाता है। संचालन मुफ्ती निजामुद्दीन साहब ने किया। इस दौरान डा विनोद सिंह,रामजनम यादव, राजेश सिंह, रिज़वान खां, नजमुद्दीन खां, एल उमाशंकर सिंह, हाजी मुजीब खां साहबचीफ ब्यूरो धीरेन्द्र सिँह शक्ति,बरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय,पत्रकार शंकर प्रसाद गुप्ता, सत्येंद्र यादव, जलील अंसारी, जमील खान आदि लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post