वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

बांदा। महर्षि दयानन्द सरस्वती मेमोरियल स्कूल दुबरिया का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसमें बच्चों नें राजा हरिशचन्द्र नाटक का मंचन कर सभी को भाव विभोर कर दिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने जमकर वाहवाही लूटी। इसके अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें दर्शक दीर्घा ने जमकर तालियां बजाईं।बुधवार रात निजामीनगर दुबरिया (बदौसा) में संचालित महार्षि दयानन्द सरस्वती मेमोरियल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों नें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत और नाटक का कुशल मंचन किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राजा हरिश्चन्द्र नाटक का कुशल मंचन कर सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों ने अपनी कल्चरल प्रस्तुतियों से दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मयंक द्विवेदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा कि निजामी नगर में महार्षि दयानन्द सरस्वती के मिशन को बढ़ाने का काम कर रहे हमारे यहां के शिक्षक बधाई के पात्र हैं। इतनी बड़ी छात्र संख्या बताती है कि यहां के पठन पाठन की बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। स्कूल के प्रबंधक संचालक बसंत पाल ने आगन्तुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के डा. अखिलेश यादव उपाध्यक्ष, नवीन जैन, महामंत्री रवीशंकर वामरे व हरीओम बाजपेयी, हरीओम सोनकर नगर अध्यक्ष युवा, अभिषेक सोनी युवा महामंत्री, रजनी रैकवार नगर अध्यक्ष, अनीता गुप्ता महिला ब्यापार मण्डल, कांग्रेस के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष सद्दाम खान, शिवकुमार यादव, स्कूल शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।