कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वितरित किए गए चश्मे

नरैनी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य  योजना को भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत, फरवरी 2013 में शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को नियंत्रित करना और बीमारियों का पता लगाना और उनका इलाज करना है। बुधवार को कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दृष्टि दोष से ग्रसित कुल 28 छात्राओं को कैंप लगाकर निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. विपिन शर्मा द्वारा चश्मा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के नेत्र परीक्षण अधिकारी पंकज नामदेव ने छात्राओं को जानकारी दी कि दृष्टि दोष से ग्रसित बच्चों को चश्मे का प्रयोग अनिवार्य होता है। इसके निरंतर उपयोग से चश्मे का नंबर बढ़ने की संभावना कम होने के साथ ही भविष्य में अंधता से भी बचाव होता है। कार्यक्रम में योजना संबंधित टीम उपस्थित रही।