बांदा। बेहतर समाज के लिए बेहतर स्कूली शिक्षा में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर लोकमित्र की ओर से ब्लाक सभागार तिन्दवारी में कार्यशाला का आयोजन किया गया, इसमें ग्राम प्रधान, बीडीसी, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य कुल 70 लोग शामिल रहे। कार्यशाला का विषय समाज की स्थिति को बेहतर बनाने में शिक्षा के महत्व पर विचार विमर्श रहा। इस पर चर्चा हुई कि सभी बच्चों को बेहतर स्कूली शिक्षा मिलेगी तो समाज में किस तरह का बदलाव आयेगा।तेरहीमाफी प्रधान ने कहा अच्छी शिक्षा किसे कहेंगे, प्रतिभागियों ने बताया अच्छी शिक्षा होगी तो समाज में सभी लोग समझदार होंगे, किसी प्रकार का भेदभाव नही होगा, हर एक के काम को महत्व मिलेगा। लोग एक दूसरे के सहयोगी होंगे, लोग हुनर कौशल वाले होंगे। डर भय, जातिवाद, भष्टाचार, कुपोषण खत्म होगा, सामाजिक न्याय बढ़ेगा, लोग थाना अदालत कम जायेंगें। समाज में सुख-शांति होगी, अच्छा जीवन जिएंगे। बीडीओ तिंदवारी ने कहा जैसे समाज की कल्पना हम लोग कर रहे हैं। वैसी शिक्षा अनौपचारिक रूप से घर, गांव में होनी चाहिए। औपचारिक शिक्षा स्कूलों में होती है। बच्चे समझदार बने इसके लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य, शिक्षक मिलकर काम करें। हम भी आप सभी के सहयोगी हैं। सिघौंली के ग्राम प्रधान अरुण ने अपने स्कूल में शिक्षा की बेहतरी में किये गये प्रयासों को बताया। ब्लाक प्रमुख अजय प्रताप सिंह ने कहा शिक्षा की बेहतरी के लिए समाज और स्कूल दोनों जगह काम करने की जरूरत है। सरकारी स्कूल में अब भौतिक संसाधन लगभग में हैं। स्कूल में ऐसा माहौल बनाया जाये कि बच्चे स्वयं स्कूल आना चाहें। निपुण भारत लक्ष्य समझ वाली शिक्षा की बात करता है। जरूरत है लक्ष्य की प्राप्ति में पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंध समितियां, शिक्षक, शिक्षा अधिकारी मिलकर प्रयास करें। निपुण लक्ष्य प्राप्ति में जल्द सफलता मिलेगी। लोकमित्र कार्यकर्ता अमृतलाल ने कहा शिक्षा और विकास दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। स्थानीय स्वशासन को बढ़ाने के लिए पंचायतों को स्कूली शिक्षा में भौतिक संसाधनों के साथ शिक्षा की गुणवत्ता पर भी काम करना है। स्कूल में विद्यालय प्रबंध समिति और अभिभावक की माह में होने वाली बैठकों को प्रभावी बनाना है। इसक लिए सभी ग्राम प्रधान सहयोग करने को तैयार हुए हैं। इस मौके पर रज्जन सिंह, रामबरन, अशोक कुमार, पुष्पा देवी, शिवपूजन, जयकरन, मैना, दादूराम, घनश्याम, सपना सिंह, मातादीन, प्रमोद कुमार, जौहरिया आदि ग्राम प्रधान और बीडीसी शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post