मानवाधिकार हनन रोकने के लिए प्रत्येक जरूरतमंद एवं निर्धन व्यक्ति को एसोसिएशन उपलब्ध कराएगा निःशुल्क कानूनी सहायता

सोनभद्र। मानवाधिकार एवं निःशुल्क कानूनी सहायता के लिए समर्पित अग्रणी संस्था भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन की एक बैठक तहसील परिसर राबर्ट्गंज में बुद्धवार को अधिवक्ता भवन में राष्ट्रीय संयोजक पवन कुमार सिंह एडवोकेट के अध्यक्षता में की गयी जिसका संचालन विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट महामंत्री डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन किया। भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार व पूर्व सांसद छोटे लाल खरवार व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट बैठक में शामिल रहे। एसोसिएशन के राष्ट्रीय सलाहकार पूर्व सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि निःशुल्क कानूनी सहायता प्रत्येक निर्धन व्यक्ति का अधिकार होता है। आपराधिक मामलों में यदि एक अभियुक्त को कानूनी मदद नहीं मिले और वे अपना बचाव नहीं कर पाए यह नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है। आज के समय में न्याय अत्यंत खर्चीला है, ऐसे में एक निर्धन अभियुक्त अपने बचाव से विरत रह जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए ही निःशुल्क विधिक सहायता की अवधारणा अस्तित्व में आई है। जहां एक निर्धन अभियुक्त को अपना बचाव करने के लिए एसोसिएशन द्वारा अपने अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है जो अभियुक्त की ओर से उसका बचाव करता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि राबर्ट्सगंज में कृष केसरी हत्याकांड एवं घोरावल थाना अंतर्गत पेड़ में अनुराग हत्याकांड पचास लाख का मुआवजा एवं घर में एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए। अगर जरूरत पड़ी तो एसोसियेशन के अधिवक्ताओं का एक पैनल दोनों हत्याकांड के मुकदमों में निःशुल्क पैरवी करेगा जिससे दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। इस अवसर पर फूल सिंह एडवोकेट, पवन कुमार द्विवेदी एड, अतुल कुमार कनौजिया एड, नवीन कुमार पांडेय एड, मनोज कुमार जायसवाल एड, अनिल कुमार सिंह एड आदि लोग उपस्थित रहे।