चीन के होतान शहर में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.7 मापी गई

बीजिंग। चीन के होतान शहर में भूकंप के झटके महसूस हुए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई, जो होतान से 263 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में आया। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5:30 बजे आया, जिसकी जमीन से गहराई 17 किमी थी। भूकंप का केंद्र क्रमशः 35.053 डिग्री उत्तरी और 81.395 डिग्री पूर्वी अक्षांश था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके पहले अफगानिस्तान में इस माह अब तक भूकंप के 4 झटके महसूस किए जा चुके हैं। ये चारों ही भूकंप फैजाबाद में आए हैं। गत 9 मार्च की सुबह अफगानिस्तान में 07:06 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही, जिसका केंद्र फैजाबाद से 285 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 7 मार्च की रात 1:40 बजे काबुल में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो धरती के 136 किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले 2 मार्च को फैजाबाद क्षेत्र में ही दोपहर 2:35 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। तुर्किये और सीरिया में इस साल 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से लोगों में डर है। भारत में भी समय समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। तुर्किये और सीरिया में भूकंप के चलते 52,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।