कौशांबी।चायल तहसील क्षेत्र के काजू गांव में श्रीमद्भागवत एवं श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है भागवत कथा राम कथा के आयोजन में कथा के दूसरे दिन पांडाल में महिला पुरुष ग्रामीणों की अपार भीड़ उमड़ी है और बड़े ध्यान पूर्वक श्रद्धालुओं ने कथा सुनी है कथा आयोजक प्रमोद केशरवानी ने बताया कि गायत्री परिवार कुलदेवी दक्षिण मुखी हनुमान ,राधा कृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा व नगर बारात भ्रमण दिनांक 12 मार्च को कराया गया कलस यात्रा,12 मार्च मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा बारात, 12 मार्च से दोपहर 2 बजे शाम 6 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा एवं रात्रि 7.30 बजे से 10.30 बजे तक प्रज्ञापुराण कथा जिसमे प्रथम दिन सुदेव आगमन, 13 मार्च सती चरित्र बारह अवतार ध्रुव चरित्र, 14 मार्च जड़भरत चरित्र नरसिंह अवतार, लीला चरित्र 15 मार्च वामन अवतार रामचरित्र कृष्ण जन्मोत्सव, 16 मार्च बाललीला गिरिराज पूजन 56 भोग दर्शन,17 मार्च कंश वध द्वारका गमन ,रूक्मिणी विवाह ,18 मार्च सुदामा चरित्र कलयुग वर्णन सुखदेव विदाई कथा विश्राम , दिनांक 19 मार्च को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा आयोजक प्रमोद केशरवानी घनश्याम सिंह गायत्री परिवार जिला व्यवस्था प्रमुख उमेश केशरवानी , त्रिभुवन केशरवानी राजेंद्र केशरवानी राम भवन मिश्रा समस्त गायत्री परिवार कलशयात्रा एवं विशाल शोभायात्रा के साथ कथा का शुभारंभ कराया गया यह कलश यात्रा ग्राम के प्रज्ञा मंडल काजू के लोगों की देख रेख मे आचार्य डॉ राम नारायण त्रिपाठी महाराज गायत्री शक्ति पीठ चित्रकूट ने श्री मद भागवत व द्वारा कलश यात्रा सम्पन्न कराकर कथा का शुभारंभ किया इस कलश यात्रा में लगभग 251 महिलाएं पीले वस्त्र धारण किये सिर पर कलश उठाये कतारबद्ध और अनुसाशित होकर चल रही थी और मन में समस्त जीव-प्राणियों के मंगल कामना करते हुए आगे बढ़ रही थी। इस कलशयात्रा के साथ साथ विशाल शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया, शोभायात्रा में सुसज्जित चार पहिया वाहन, बैण्ड एवं धर्मध्वजा लिए सैकड़ो लोग यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं के उत्साहपूर्ण जयकारों एवं सुमधुर व कर्णप्रिय भजनों से पूरा ग्राम गुंजायमान हो गया। इस कलशयात्रा का शुभारंभ कथा स्थल काजू कौशाम्बी निज निवास से जल भरकर पूरे ग्राम का भ्रमण कर कथा स्थल पर समाप्त हुई।ग्राम काजू के प्रबुद्धजनों ने मंगल कलशयात्रा का भव्य स्वागत कर कथा का आनंद लिया कलश यात्रा में परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य के विचारो को लोगो तक जन जागृत किया भागवत कथा के अवसर पर दिवाकर केशरवानी सतीश केशरवानी ,आशीष विश्वास अरुण प्रिंस केशरवानी विपिन केशरवानी अशोक केशरवानी, सुरेश जयसवाल हिमांशु विनोद वर्मा ,घनश्याम चौधरी यादव,सहित सम्मानित ग्रामीण और भारी जनसमुदाय उपस्थित रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post