संगोष्ठी में सरकार की नीतियों पर हुई चर्चा

तिंदवारी। कुरसेजा धाम में तिंदवारी मंडल के सेमरी सेक्टर स्तरीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा प्रस्तुत अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी में भारत सरकार की प्रमुख नीतियों की चर्चा करते हुए नीतिगत उपलब्धियों और लक्ष्यों को रेखांकित किया गया।सेमरी सेक्टर में राष्ट्रपति के अभिभाषण विषयक मंगलवार को कुरसेजा धाम में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि भारत दुनिया के पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के मुख्य अंशों का जिक्र करते हुए द्विवेदी ने कहा कि कृषि एवं खाद्य आपूर्ति के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। 11 करोड़ छोटे किसान, सरकार की प्राथमिकता है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत उन्हें 2.25 लाख करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। योजना के तहत लगभग 3 करोड़ महिला किसानों को 54000 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। संगोष्ठी का संचालन सेक्टर संयोजक तथा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश द्विवेदी द्वारा किए गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल दीक्षित, सेक्टर संयोजक अरुण सिंह पटेल, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अमित अवस्थी, बूथ अध्यक्ष प्रमोद अवस्थी, दिनेश तिवारी तथा राममिलन यादव, रामभजन अवस्थी, कृष्णबिहारी, दिनेश तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।