फतेहपुर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा एवं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उप्र के बीच आज हुई वार्ता बेनतीजा रही। संघर्ष समिति में विगत तीन दिसंबर को ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते का क्रियान्वयन न होने पर कर्मचारियों के बीच व्याप्त निराशा और आक्रोश से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया। समझौते के क्रियान्वयन हेतु कुछ भी कार्यवाही न होने से संघर्ष समिति ने आन्दोलन के ध्यानाकर्षण कार्यक्रम यथावत जारी रखने का ऐलान किया। यह जानकारी देते हुए संयोजक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते के क्रियान्वयन न होने पर आक्रोशित बिजली कर्मियों का ध्यानाकर्षण आन्दोलन के प्रथम चरण में आज शान्तिपूर्वक मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस निकालने के पूर्व बिजलीकर्मियों ने सभा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुनः अपील किया कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करें जिससे समझौते का क्रियान्वयन हो सके एवं अनावश्यक टकराव टाला जा सके। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि ध्यानाकर्षण आन्दोलन के अगले चरण में 15 मार्च को प्रातः 10 बजे से कार्य बहिष्कार आन्दोलन प्रारम्भ होगा। 16 मार्च की रात्रि 10 बजे से 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल होगी। जिससे उत्पन्न होने वाली किसी भी परिस्थिति का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन का होगा। संयुक्त संघर्ष समिति जिला इकाई के पदाधिकारियों ने संबोधन किया। इस मौके पर इंजीनियर बीडी गुप्ता, इंजीनियर राज मंगल सिंह, इंजीनियर दशरथ कुमार, इंजीनियर कृपाशंकर, इंजीनियर राकेश पाल, इंजीनियर कल्लूराम यादव, इंजीनियर निलेश मिश्रा, रवि यादव, धीरेंद्र सिंह यादव, लवकुश कुमार मौर्य, विवेक माधुरे, अनिल कश्यप, विनय शुक्ला आदि लोग रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post