इमरान खान हो सकते हैं गिरफ्तार

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार हो सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से ये बड़ा दावा किया है। इससे पहले इमरान खान को जेल की सलाखों के पीछे डालने के लिए बेताब इस्लामाबाद से एक पुलिस टीम ने लाहौर के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान तक भर दी। इमरान खान के नेतृत्व में सोमवार को उनके हजारों समर्थकों ने लाहौर में मार्च निकाला। वहीं, उनके खिलाफ दो गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस लाहौर पहुंची। खान के समर्थकों ने उन्हें दाता दरबार ले जा रहे काफिले पर गुलाब की पंखुड़ियां फेंकी। तोशाखाना मामले में अदालत में पेश न होने और पिछले साल एक जनसभा को संबोधित करते हुए महिला न्यायाधीश को धमकी देने के मामले में खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। एक खबर के मुताबिक खान के खिलाफ दो गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष हेलीकॉप्टर से लाहौर पहुंची, जिसके बाद खान अपने जमां पार्क निवास से मार्च की अगुवाई के लिए रवाना हुए। सूत्रों के मुताबिक इस्लामाबाद और लाहौर पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की। इस बैठक में फैसला हुआ कि इमरान को गिरफ्तार करने में पुलिस पूरी तरह से समर्थन देगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिस की टीम बिना किसी दिक्कत के इमरान खान के जमां पार्क पहुंचे। पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए जाने से पहले उनके मुख्य सुरक्षा अधिकारी से संपर्क करेगी। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने 20 अगस्त 2022 को एक रैली के दौरान जिला जज जेबा चौधरी को धमकी दी थी।