चंदौली। जनपद के नियामताबाद विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सरने गांव स्थित मैदान पर अमर क्लब के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय 18 वें राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार की देर रात्रि ईस्ट सेंट्रल रेलवे डीडीयू की टीम और चौबेपुर स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हो गया। जिसमें ईसीआर डीडीयू की टीम विजेता रही। विजेता टीम को विनर ट्रॉफी के साथ 11000 रुपये का कैश प्राइज व उप विजेता को रनर ट्रॉफी के साथ 8000 रुपये का कैश प्राइज मुख्य अतिथि मिर्जापुर,भदोही के एमएलसी विनीत सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के द्वारा दिया गया।विदित हो कि अमर क्लब सरने के तत्वावधान में आयोजित किये दो दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बालक वर्ग की 25 और बालिका वर्ग की 3 टीम ने प्रतिभाग किया।टूर्नामेंट के प्रथम दिन शनिवार प्रातः पहली बार बालिका वर्ग की टीमों को शामिल किया गया। जिसमें कुल तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग में महेंद्रा टेक्निकल चन्दौली की A व B टीम के अलावे सोनभद्र की A टीम ने भाग लिया। बालिका वर्ग का फाइनल मैच महेंद्रा टेक्निकल चन्दौली “A” टीम व सोनभद्र की “A” टीम के बीच खेला गया। जिसमें चन्दौली की टीम ने सोनभद्र की टीम को 15-12 व 15-5 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को विनर ट्रॉफी के साथ 2100 रुपये व उप विजेता टीम को रनर ट्रॉफी के साथ 1100 रुपये की पुरस्कार मुख्य अतिथि मैक्सवेल हॉस्पिटल के निदेशक व भाजपा नेता के एन पांडेय के द्वारा प्रदान किया गया।दो दिनों तक चले टूर्नामेन्ट में बालिका वर्ग के अलावे कुल 25 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। मुख्य टीमों में 95 बटालियन सीआरपीएफ,पुलिस लाइन चन्दौली,ईस्ट सेंट्रल रेलवे डीडीयू मंडल,स्पोर्ट्स क्लब चोलापुर वाराणसी,चौबेपुर स्पोर्टिंग,महेंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज चन्दौली,केआईटी वाराणसी,अमर क्लब सरने व महादेव स्पोर्टिंग क्लब सरने की टीम रही। रविवार की देर रात्रि तक चले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची टीमों में पहला सेमीफाइनल मैच ईसीआर डीडीयू व महादेव स्पोर्टिंग क्लब सरने के बीच खेला गया जिसमें ईसीआर की टीम ने 25-19 व 25-23 से महादेव स्पोर्टिंग को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली वहीं दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला केआईटी वाराणसी व चौबेपुर स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ जिसमें चौबेपुर की टीम ने केआईटी की टीम को 25-23 व 25-18 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इसके बाद ईसीआर डीडीयू व चौबेपुर सपोर्टिंग क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें ईसीआर डीडीयू की टीम विजेता रही। ईसीआर ने चौबेपुर की टीम को 25-23 व 25-18 के अंतर से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को विनर ट्रॉफी के साथ 11000 रुपये का कैश प्राइज व उप विजेता को रनर ट्रॉफी के साथ 8000 रुपये का कैश प्राइज मुख्य अतिथि मिर्जापुर,भदोही के एमएलसी विनीत सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के द्वारा दिया गया।टूर्नामेंट में आये खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनीत सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में आपसी सहयोग से राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए अमर क्लब सरने की सराहना की।उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खिलाड़ियों को खेलना चाहिए।खेल में हार जीत खेल का हिस्सा है।खिलाड़ियों को अपनी हार से सबक लेना चाहिए और उसे सुधारने का प्रयास करना चाहिए।अपनी गलतियों से सीख लेने वाले खिलाड़ी ही अपने लक्ष्य को हासिल करते हैं। प्रतियोगिता में खेल का आनंद लेने के लिए आस पास से बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post