
बाँदा।समाजसेवी सुमित शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ सदर विधायक के नाम उनकी अनुपस्थिति में जिला कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा और बाँदा नगर में परशुराम चौक की मांग उठाई। समाजसेवी सुमित शुक्ला ने कहा,कि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा सभी चौराहों का सुंदरीकरण व विकास कराने बात कहीं गई थी।इसलिए जिले के अधिकांश लोग चाहते है,कि महर्षि बामदेव की तपोभूमि में नगर में कम से कम एक चौराहे का नाम परशुराम चौक किया जाय व उनकी प्रतीकात्मक मूर्ति लगाई जाए।सुमित शुक्ला के अनुसार भगवान परशुराम ब्राह्मण क्षत्रिय के बीच मध्यस्थ की भूमिका में रहे है और सुमित शुक्ला ने कहा,कि उन्होंने दुष्टों का दमन किया और भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया परशुराम चौक बनने से ब्राम्हण और क्षत्रियो के बीच अपनत्व और सम्पूर्ण सनातनियों के बीच एकता का संदेश और प्रचार प्रसार होगा।सदर विधायक कार्यालय में ज्ञापन देने के दौरान समाजसेवी सुमित शुक्ला सहित, सुभाष मिश्रा,अमन दिवेदी,अतुल द्विवेदी,शिव प्रसाद विश्कर्मा,अंकुर द्विवेदी,शुभम मिश्रा,ऋषि तिवारी,अभिषेक सिंह,अनिल कुमार,रिंकू तिवारी पुनीत बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।