चंदौली। जिले के नियामताबाद विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सरने गांव स्थित मैदान पर अमर क्लब के तत्वावधान में 18 वें दो दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज शनिवार को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट राम लखन तथा वरिष्ठ समाजसेवी व्यवसायी शैलेंद्र सिंह ने फीता काटकर ध्वजारोहण के उपरांत शांति के प्रतीक कबूतर को उड़ाकर किया। टूर्नामेंट के प्रथम मैच के शुरू होने से पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, बॉल की सर्विस कर खेल प्रारम्भ कराया।उद्घाटन मैच महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली की ए टीम और बी टीम के बीच हुआ।जिसमें 3 सेट के दिलचस्प मुकाबले में 2 सेट की बढ़त से महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली बालिकाओं की ए टीम विजयी रही।इसके बाद सोनभद्र की बालिकाओं की टीम का महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली बालिकाओं की ए टीम से मुकाबला हुआ।जिसमें काटें की टक्कर देते हुए 2 सेट की बढ़त हासिल कर महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली बालिकाओं की ए टीम विजयी रही और सोनभद्र बालिकाओं की टीम उपविजेता रही।बालिकाओं की विजेता व उप विजेता टीम को डॉ अनिल कुमार द्वारा ट्राफी प्रदान की गई।इसके बाद मुकाबला डी वी आर ए भरछा और स्टार स्पोर्टिंग क्लब गोधना के बीच हुआ।जिसमें लगातार दो सेट की बढ़त हासिल कर स्टार स्पोर्टिंग क्लब गोधना विजयी रहा।इस मैच के बाद 95 बटालियन सीआरपीएफ पहड़िया वाराणसी की टीम का मुकाबला बाबा स्पोर्टिंग क्लब हसनपुर कम्हरिया के बीच हुआ।जिसमें भी सीआरपीएफ की टीम लगातार दो सेट की बढ़त से विजयी हुई।खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर खेल मैदान बीच बीच में दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंजता रहा।प्रतियोगिता देर शाम तक चलती रही।आज विजयी टीम के बीच कल क्वार्टर फाइनल के उपरांत सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा।इसके बाद सेमीफाइनल मैच में विजयी टीम के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा।उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि सभा सांसद दर्शना सिंह ने ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से व्यकितत्व में निखार आता है। जिसको लेकर मोदी सरकार पहले से ही खेलेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया के तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए सांसद खेल का आयोजन भी कर रही है। इसके साथ ही साथ अब प्रदेश सरकारों द्वारा हर ब्लॉक स्तर एवं गांव स्तर खेल मैदान के साथ ही साथ ओपन व्यायामशाला भी बनाई जा रही है।वहीं उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए कहा कि जब ग्रामीण क्षेत्र में राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता हो सकती है तो क्यों नहीं इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता को गांव में फैले हुए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय लेवल तक ले जाया जाए । जिसके लिए हमारे द्वारा व मोदी सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।वहीं उन्होंने इस ग्राउंड पर रात्रि में भी खेलने के लिए अपने निधि से सोलर लाईट की व्यवस्था दिये जाने का आश्वासन दिया।जिससे रात्रि में भी खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने में असुविधा न हो।उन्होंने यहां खेल को प्रोत्साहन देने के लिए जो भी जरूरी कार्य होंगे उसे पूर्ण कराने के लिए शासन से मदद कराने का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा कि मैं भी इसी ग्रामीण परिवेश से निलकर आज कुछ करने के काबिल हुई हूं । कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मेरे द्वारा पहले से भी प्रयास किया जा रहा है और कोरोना काल में जो ट्रेने जनपद में रूकती थी, अब नहीं रुक रही हैं, उनको रोकने के लिए रेल मंत्री से सार्थक प्रयास जारी है।जल्द ही जनपद वासियों को यह सुविधा भी मिलनई शुरू हो जाएगी।रही बात धान के कटोरा कहे जाने वाले चंदौली के क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उद्योग लगाने की, तो पूंजीपतियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और जल्द ही इस क्षेत्र में भी एक अच्छी पहल आपके सामने होगी।इसके बाद विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर चकिया के कमांडेंटरामलखन राम ने कहा कि बालिकाओं के खेल को देखकर आज यह कहावत भी चरितार्थ हो रही है कि यत्र नारी पूज्यंते रमंते तत्र देवता।हमें यह कहने में कहीं भी गुरेज नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को यहां खेल के माध्यम से चरितार्थ किया जा रहा है।उन्होंने राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत बालिकाओं के मैच द्वारा करने पर अमर क्लब सरने के प्रति आभार जताया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अशोक नाथ दीक्षित ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही यह भी कहा कि यदि सभी गणमान्य व्यक्ति इस खेल को आगे बढ़ाने में ऐसे ही सहयोग प्रदान करते रहेंगे तो एक दिन यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉलीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जा सकती है।इस दौरान स्थानीय जिला पंचायत सदस्य महेंद्र माही ,अमर क्लब के पूर्व सदस्य व खिलाड़ी अनिल तिवारी, अमरेश चंद्र दीक्षित, राधेकान्त दीक्षित, भोला तिवारी, मोहन तिवारी, रामभरोस तिवारी, महेश तिवारी के साथ ही अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post