बांदा। जमीन के कुछ टुकड़े के लिए भंाजे ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर मामा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी भांजे समेत उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर एसपी ने हत्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जमीन के कुछ टुकड़े के लिए भांजे ने ही मामा की हत्या कर दी थी।गौरतलब हो कि मटौंध थाना क्षेत्र के मोहन पुरवा गांव निवासी भवानीदीन (70) पुत्र पत्ते वर्मा की शुक्रवार की रात उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी अंदर से कुंडी लगाकर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने शनिवार की दोपहर गोयरा मुगली चैराहे पर शक के आधार पर मृतक के भांजे नीतू वर्मा को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछतांछ की गई तो उसने पूरा राज उगल दिया। नीतू के साथ सहयोगी रामकरन वर्मा पुत्र जगदेव वर्मा निवासी अकबई थाना खन्ना को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और सीओ सिटी गवेंद्रपाल गौतम ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि भवानीदीन बीमारी से पीड़ित रहता था। उसके दो बहनें थीं। उसने अपनी कुछ जमीन छोटी बहन के पुत्र और कुछ जमीन बड़ी बहन के पुत्र के नाम वरासत कर दी थी। छोटी बहन के पुत्र उसकी देखभाल करते थे। कुछ दिन देखभाल करने के बाद वह लोग चले गए थे। करीब दो माह से भांजा नीतू भवानीदीन की देखभाल कर रहा था। क्योंकि भवानीदीन बीमारी के कारण चलने फिरने में असमर्थ रहता था। वही खाना बनाकर खिलाता-पिलाता था। अपर एसपी ने बताया कि कुछ जमीन भवानीदीन के पास शेष बची हुई थी। वह उस जमीन को बेचना चाहता था। नीतू उस जमीन को भी भवानीदीन के ऊपर वरासत करने का दबाव बना रहा था। भवानीदीन यह जमीन उसके नाम नहीं करना चाहता था। गांव के लोग नीतू को उकसा रहे थे कि कहीं भवानीदीन जमीन किसी और को न बेच दे। इस पर नीतू ने अपने सहयोगी रामकरन पुत्र जगदेव निवासी अकबई थाना खन्ना के साथ मिलकर शुक्रवार की रात गमछे से मुंह, नाक व हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। वह लोग दिल्ली भागने की फिराक में थे, तभी दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नंदराम प्रजापति, उप निरीक्षक आशीष यादव, कांस्टेबल अरविंद पाल, दिलीप कुमार, गजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post