इस्लामाबाद। पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब प्रांत के विभिन्न इलाकों से 13 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करके लाहौर में आतंकवादी हमले के षड़यंत्र को विफल करने का दावा किया। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों में से अधिकतर अल कायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूहों से जुड़े हैं। पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक प्रवक्ता के अनुसार लाहौर और अन्य जगहों पर छापेमारी के दौरान एक्यूआईएस के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह पंजाब के विभिन्न हिस्सों से टीटीपी के पांच आतंकवादियों, लश्कर-ए-झांगवी (एलईजे) संगठन के दो और शिया संगठन तहरीक-ए-जाफरिया पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, आतंकवाद के खतरे का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए, सीटीडी पंजाब ने पूरे प्रांत में 59 खुफिया-आधारित अभियान (आईबीओ) चलाए और 13 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। सीटीडी ने कहा कि आतंकवादी लाहौर में कुछ संवेदनशील स्थानों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। टीटीपी ने नवंबर में सरकार के साथ समझौता तोड़ दिया था, जिसके बाद से इस समूह के हमले तेज हो गए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post