नई दिल्ली। कर्ज चुकाने के लिए अदानी ग्रुप बड़ा फैसला ले सकता है। खबर है कि कर्ज को कम करने के लिए अदानी ग्रुप अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में अपनी 4 से 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकता है। हिस्सेदारी की कीमत 450 मिलियन डॉलर (3680 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। समूह लगातार अपने निवेशकों के भरोसे को बहाल करने के लिए कदम उठा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स में 4 से 5 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने के लिए इंटरनेशनल कर्जदाताओं से अनुरोध किया है। हालांकि, अदानी ग्रुप की तरफ से इसको लेकर आधिकारिक रूप से किसी भी तरह का बयान फिलहाल नहीं जारी किया गया है। अंबुजा सीमेंट्स में अडानी ग्रुप की 63 फीसदी हिस्सेदारी है। समूह ने पिछले साल ही 10.5 अरब डॉलर की डील में इस सीमेंट कंपनी का अधिग्रहण किया था। अगर ये डील आगे बढ़ती है, तो संकट के दौर से गुजर रहे अदानी समूह की ये पहली संपत्ति बिक्री होगी। अदानी ग्रुप लगातार अपने कर्ज को कम करने की कोशिश में जुटा हुआ है। इस हफ्ते की शुरुआत में ब्लूमबर्ग ने बताया कि अडानी समूह ने 9 मार्च को 500 मिलियन डॉलर का ब्रिज लोन चुका दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कर्ज को अडानी ग्रुप ने एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदने के लिए लिया था। अदानी ग्रुप के शेयर 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ शुक्रवार को 378.00 पर बंद हुए। बीते दिन ये स्टॉक 380.00 रुपये पर ओपन हुआ और 382.35 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा और इसका लो 373.40 रुपये रहा. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 598.00 रुपये है और लो लेवल 288.50 रुपये है। हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ये स्टॉत भी टूटा था, लेकिन इसने रिकवरी की है। हिंडेनबर्ग ने 24 जनवरी को पब्लिश अपनी रिपोर्ट में अदानी समूह पर शेल फर्मों के माध्यम से स्टॉक हेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. 24 जनवरी को प्रकाशित रिपोर्ट ने अदानी के शेयरों में भारी उथल-पुथल मचा दी. इस वजह ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में लगभग 60 से 70 प्रतिशत की गिरावट आ गई थी। मुश्किल दौर से गुजर रहे अदानी ग्रुप की कंपनियों में बुटीक इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने बड़ा दांव लगाते हुए 15,446 करोड़ रुपये निवेश किया। इसके बाद अदानी ग्रुप के शेयरों ने जोरदार उड़ान भरी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post