शुभमन ने लगाया अपना दूसरा टेस्ट शतक

अहमदाबाद । भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाकर एक बार फिर अपने को साबित किया है। शुभमन को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो मैचों में लोकेश राहुल के कारण अवसर नहीं मिला था। उन्हें तीसरे टेस्ट में अवसर मिला पर वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाये पर चौथे टेस्ट में शुभमन ने कोई गलती नहीं करते हुए शतकीय पारी खेली है।कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए शुभमन ने 194 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया। साल 2020/21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले गिल ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया था। इसके बाद भी वह टीम में जगह नहीं बना पाये थे पर राहुल के लगातार खराब प्रदर्शन से उन्हें अवसर मिला जिसका इस खिलाड़ी ने पूरा लाभ उठाया है। शुभमन ने 10 चौके और एक छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। वह इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के बाद शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाज हैं।शुभमन ने इस साल की शुरुआत से ही बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच शतक लगाये हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय में दोहरा शतक भी लगाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर टी20 मुकाबले में भी शुभमन ने शतकीय पारी खेली थी। वह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस मैच से पहले 14 मैच की 15 पारियों में इस बल्लेबाज ने 886 रन बनाये थे।