इंदौर पिच को खराब रेटिंग दिये जाने के खिलाफ अपील करेगी बीसीसीआई

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इंदौर पिच को खराब रेटिंग दिये जाने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले को चुनौती देगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, हम स्थिति का आंकलन लेंगे। पिच की रेटिंग के खिलाफ चुनौती देने के लिए मेजबान क्रिकेट बोर्ड को 14 दिन का समय मिलता है। ऐसे में बीसीसीआई शीघ्र ही इस पर फैसला लेगी। इंदौर के होल्कर मैदान में तीन दिनों के अंदर ही टेस्ट मैच समाप्त हो गया था। इस दौरान आईसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने पिच को खराब रेटिंग दी थी। आईसीसी ने खराब रेटिंग के साथ ही पिच को 3 नकारात्मक अंक भी दिए थे। ऐसे में अब अगर आगे मैच में इस तरह की रेटिंग मिलती है तो स्टेडियम पर एक साल का प्रतिबंध लग जाएगा। ऐसे में अब बीसीसीआई इसी फैसले को चुनौती देने जा रही है। वहीं मैच रैफरी ब्रॉड ने कहा, पिच बहुत सूखी थी, इससे बल्ले और गेंद के बीच संतुलन नहीं बन पाया। पिच शुरू से ही स्पिनरों के पक्ष में थी। मैच की पांचवीं गेंद से ही पिच की सतह टूट गई जिससे सीम मूवमेंट बहुत कम था या हुआ ही नहीं और पूरे मैच में असामान्य उछाल रहा। गौरतलब है कि आईसीसी के नियमों के अनुसार, बीसीसीआई के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है।