स्कूल में बच्चों ने खेली होली, लगाया गुलाल

बांदा। एसएम कान्वेंट स्कूल दुरेड़ी में सोमवार को बच्चों ने जमकर होली खेली। छुट्टी घोषित किए जाने के पहले बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और फूलों की होली भी खेली। इसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दीं।एसएम कान्वेंट प्रबंधक संजय मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए होली के पौराणिक इतिहास एवं महत्व के बारे में बताया। कहा कि होली सद्भावना एवं भाईचारे का त्योहार है। बच्चों को रसायन युक्त रंगों से होली न खेलने की शपथ दिलाई। सभी बच्चों को होली की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य अमित कुमार पांडेय ने बच्चों एवं शिक्षक मित्रों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मयंक द्विवेदी, अमित वर्मा, हरिश्चंद्र, रमा मिश्र, तमन्ना खान, आरबी प्रजापति और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।