कैसरगंजए बहराइच। एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह रविवार को स्कूल परिसर में आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन एचण्पीण्मौर्या सेक्रेटरी सीण्बीण्एसण्ई प्रयागराज ने किया। इस दौरान छात्र.छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने लोगो को समाज मे फैली बुराइयों के बारे में जागरूक किया और उन्हें दूर करने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत व वन्दना से की गई। इसके बाद प्री.प्राइमरी के छोटे छोटे बच्चों ने यादगार प्रस्तुति देकर दशर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने जल संरक्षणए बाल मजदूरए से टू नो प्लास्टिकए फंडामेंटल राइट्स इम्पोर्टेंसए वृक्ष संरक्षण इत्यादि मनमोहक कार्यक्रम पस्तुत किये। जागरुकता फैलाने के लिए नाटक भी प्रस्तुत किया। क्लासिकल नृत्य के साथ नाटक की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए कैसरगंज एसडीएम महेश कुमार कैथलए प्रभारी निरीक्षक कैसरगंजए दद्दन सिंहए अजहर हुसैनए संदीप सिंह विसेनए प्रमोद कुमार गुप्ता लोकतंत्र सेनानीए नासिर हुसैनए डॉक्टर इश्तियाकए समीना मंसूरए रुबीना सहीरए तारिकए बकाउल्लाहए गोलू सिंहए अनवर खानए मंसूर हुसैनए कमाल अहमदए आफताबए आमिरए सब्बू मंसूरीए माजिद मुल्लाए उपस्थिति रहे। आये हुये सभी का प्रबंधक मशकूर हबीब ने धन्याद ज्ञापित किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post