अप्रतिम प्रतिभा की धनी थीं किरन: हरेन्द्र सिंह

जौनपुर। किरन फाउण्डेशन के तत्वावधान में अहमदपुर स्थित भीम पाठशाला में वरिष्ठ भाजपा नेत्री, भाजपा जौनपुर की पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद स्व. किरन श्रीवास्तव की जन्म जयंती सेवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर परिवार के सदस्यों एवं समाज के वरिष्ठ लोगों ने पूर्व विधायक डॉ0 हरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में भीम पाठशाला पहुँचकर बच्चों को पढ़ाई की सामग्री, स्टेशनरी सेट एवं लंच पैकेट वितरित किया एवं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। पठन सामग्री मिलते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों को लंच पैकेट एवं पठन सामग्री प्रदान करने के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई विशिष्ट नागरिक तथा अभिभावक भी सम्मिलित हुये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र सिंह ने इसे सराहनीय प्रयास बताते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, गिरजेश श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, डॉ0 प्रदीप सिंह, दयाशंकर निगम, राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, बच्चा भैया, विजय श्रीवास्तव, गुंजन यादव, प्रेम यादव, डब्लू सिंह, राजन राय आदि उपस्थित रहे। संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने किया। फाउंडेशन के सचिव शिवम श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।