यूपी की किरण के बल्ले पर लिखा है धोनी

मुम्बई। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में खेल रही यूपी वारियर्स की किरण नवगिरे ने अब तक अपनी टीम की ओर से आक्रामक अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इसके साथ ही खास बात यह रही कि किरण के बल्ले पर कोई प्रोमोशनल स्टीकर नहीं लगा। इसकी जगह उन्होंने इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम और जर्सी नंबर एमएसडी 07 लिख दिया। इसका पता चलने के बाद से ही उनका बल्ला सोशल मीडिया में छाया हुआ है। धोनी के प्रशंसकों ने भी किरण की तारीफ की है। गुजरात जायंट्स के साथ हुए मैच में भी किरण ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 6 विकेट पर 169 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी के तीन विकेट 20 रनों के अंदर ही गिर गये पर चौथे विकेट के लिए किरण और दीप्ति शर्मा के बीच हुई 66 रन की अहम साझेदारी से मैच पलट गया। किरण ने आक्रामक बल्लेबाज करते हुए गुजरात के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। अपनी पारी के दौरान किरण ने 5 चौके और 2 छक्के लगाये। इससे टीम को वापसी करने में आसानी रही और उसने तीन विकेट से मैच जीत लिया।