तहसील राबटगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण

सोनभद्र। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को तहसील राबटगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से विभिन्न अनुभागों व कक्षो का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। इस मौके पर परिसर में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और साफ-सफाई बेहतर तरीके से बनाए रखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। निरीक्षण के मौके पर जिलाधिकारी ने आरसी व खतौनी के रजिस्टर को मंगवाकर देखा और इसके बाद कुछ लोगों को जारी की गयी आरसी से रजिस्टर से मिलान किया गया, इसी प्रकार से कई लोगों के खतौनी का भी मिलान किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में खराब पड़े सामानों को ठीक करा कर उपयोग में लाया जाए, जो समान काफी खराब हो गए हैं उसको हटाते हुए परिसर को साफ सुथरा रखा जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिवक्तागणों के बैठने के लिए तहसील के सामने आवश्यक व्यवस्था करने हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मृत्यु प्रणाम पत्र की स्थिति, शिकायत निस्तारण रजिस्टर, मत्स्य आवंटन पत्रावली को मंगवाकर देखा और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिवक्तागणों के समस्याओं को सुना और समस्या के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आकस्मिक निरीक्षण मौके पर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, तहसीलदार सुनील कुमार, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव, जिलाधिकारी के स्टेनों राम आधार सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहें।