स्मिथ के सामने विफल रही रोहित की रणनीति

इंदौर । स्टीव स्मिथ की कप्तानी में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में मिली जीत के साथ ही अपनी हार का सिलसिला रोक दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में अच्छी वापसी की है। पहले दो मैचों में जहां मेहमान टीम दबाव में थी। वहीं इस मैच में भारतीय टीम पर दबाव नजर आया। इस मैच में भारतीय टीम के के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था पर उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने टिक नहीं पाये। इस जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पयनशिपी में शीर्ष पर मेहमान टीम की स्थिति और मजबूत हुई है।इस मैच में स्मिथ ने भारतीय कप्तान रोहित की रणनीति को टिकने नहीं दिया। रोहित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया क्योंकि वह जानते थे कि पिच तीसरे दिन के बाद स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत अधिक सहायक रहेगी। ऐसे में रोहित चाहते थे कि ऑस्ट्रेलिया टीम चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए पर पिच का रुख पहले दिन के पहले ही घंटे से बदल गया। पिच में असमान्य उछाल और टर्न के कारण भारतीय बल्लेबाज आउट होने लगे। इसी का लाभ ऑस्ट्रेलिया ने उठाया। शुरुआत के कुछ ओवर तेज गेंदबाज से कराने के बाद स्मिथ ने दोनों छोर से स्पिनर लगा दिये। इसका परिणाम भारतीय पारी समाप्त होने के रुप में सामने आया। स्मिथ इस बात को भी जानते थे कि भारतीय टीम के पास उनसे अच्छे स्पिनर हैं। ऐसे में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी की गलतियों से सबक लेकर अपने बल्लेबाजों को समझा कर भेजा था। इससे टीम बढ़त देने में सफल रही। मैदान पर उन्होंने क्रिकेट के नियमों का जिस तरह से इस्तेमाल किया वह काफी रोचक है। खास तौर से डीआरएस को बिना गंवाए थर्ड अंपायर के फैसले का लाभ कैसे लें। इसके कारण भी स्मिथ की तारीफ हो रही है।