सीडीओ ने किया कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय रामपुर कारखाना का आकस्मिक निरीक्षण

देवरिया।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय रामपुर कारखाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय वार्डन  कीर्ति मिश्रा एवं रिचा पाण्डेय फुल टाईम टीचर, रसोईया शान्ती देवी एवं सहायिका  विमला देवी उपस्थित थी। इस विद्यालय में 04 फुलटाईम टीचर एवं 02 पार्ट टाईम टीचर कार्यरत हैं। कैम्पस के अन्दर पेड़ के पत्ते गिरे हुए थे जिसके कारण पत्ते से पूरा कैम्प भरा हुआ था। साफ-सफाई के सम्बन्ध में वार्डेन द्वारा बताया गया कि स्वीपर सुबह आती हैं और सफाई कर के चली जाती हैं। कैम्पस पत्तों से भरा होने के कारण स्पष्ट होता है कि सप्ताह में दो दिवस ही साफ-सफाई का कार्य किया जाता है जो ठीक नहीं है। वार्डने को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन कैम्पस की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। छात्राओं के स्नान गृह के बाहर लगे वास बेसिंग में सफाई करने वाला कपड़ा रखा गया था तथा वास बेसिंग में पाईप नहीं लगायी गयी थी। वार्डेन को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय तथा वास वेसिंग की पाईप को तत्काल लगवाना सुनिश्चित करें।रसोईया कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय रसोईया शान्ती देवी एवं सहायिका विमला देवी कक्ष में उपस्थित मिली। रसोईया द्वारा गैस चूल्हा पर चाय बनया जा रहा था तथा 04 किलो चावल बनाये जाने हेतु बर्तन में रखा गया था। रसोईया द्वारा बताया गया कि 04 लीटर दूध में चाय बनायी जा रही है। एक बर्तन में दिन का बना चावल रखा गया था, रसोईया द्वारा बताया गया कि रात को छात्राओं को खिलाया जायेगा। उपस्थित रसोईया को निर्देशित किया गया कि दिन एवं रात का अवशेष भोजन छात्राओं को कदापि न खिलायें किसी भी प्रकार की बीमारियाँ होती है तो वार्डेन एवं रसोई जिम्मेदार होगी व इनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। कुकर एवं अन्य बर्तन को देखा गया जिसकी साफ-सफाई सन्तोषजनक पायी गयी। निर्देशित किया गया कि बर्तनों की सफाई अच्छी तरह से किया जाए जिससे किसी भी प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिन का बचा हुआ भोजन रात्रि को खिलाने के लिए संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही करते हुए अवगत करायें।कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय रामपुरकारखाना में कुल 100 छात्राओं के सापेक्ष मात्र 61 छात्राएं उपस्थित थीं। कक्ष संख्या-01 मनु कक्ष में 20 छात्राए, कक्ष संख्या-2 सरोजनी कक्ष में 20 छात्राए एवं कक्ष संख्या-03 कल्पना कक्ष में 21 छात्राएँ उपस्थित थीं। छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय रामपुरकारखाना में हिन्दी के अध्यापिका मातृत्व अवकाश पर है तथा विज्ञान एवं कम्प्यूटर के अध्यापिका नहीं है। जिससे उपरोक्त विषयों के अध्यन में कठिनाईया होती है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्राओं से गिनती पहाडा एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछने पर छात्राओं द्वारा सही उत्तर नहीं दिया गया। इस विद्यालय में किसी भी छात्रा को 15 तक का पहाड़ा याद नहीं है जिससे स्पष्ट होता है कि अध्यापिकाओं द्वारा पढ़ाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है, उपस्थित वार्डेन एवं अध्यापिका को निर्देशित किया गया कि पढाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान आकर्षित किया जाए तथा जो छात्राएँ विद्यालय नहीं आ रही है उनके अभिभावक से बात कर छात्राओं की उपस्थित शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि पढाई की गुणवत्ता खराब होने के संबंध में संबंधित अध्यापकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करें। छात्राओं के रहने वाले कमरों में दीवालों पर सीलन दिख रही रही थी, वार्डन द्वारा बताया गया कि छत की सफाई नहीं होने के कारण दीवालों में सीलन बनीं रहती है। कक्ष संख्या-02 में एक बल्व नहीं लगा था तथा एक सिलिंग फैन खराब था। खिड़कियाँ टूटी हुई पायी गयी। वार्डन को निर्देशित किया गया कि छत की साफ-सफाई, कमरे में बल्ब एवं समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराये, खराब सिंलिंग फैन को तत्काल बनावायें तथा टूटी हुई खिड़कियों को ठीक करवाना सुनिश्चित करें। कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय रामपुरकारखाना के मेन गेट की चाहरदीवारी गिरी हुई पायी गयी। उपस्थित वार्डेन एवं प्राचार्य डायट को निर्देशित किया गया कि डायट में कार्य करा रहे संस्था से चाहरदीवारी को ठीक करा कर अवगत कराये।कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय रामपुरकारखाना में योगेश्वर नाथ तिवारी चौकीदार एवं एक गार्ड कार्यरत हैं। वार्डन द्वारा बताया गया कि गार्ड सुबह 06 बजे से सायं 06 बजे तक रहते है और चौकीदार सायं 06 बजे से सुबह 06 बजे तक रहते है, परन्तु निरीक्षण के समय गार्ड एवं चौकीदार दोनो अनुपस्थित पाये गये। इनके अनुपस्थिति में किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी वार्डेन, गार्ड एवं चौकीदार की होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित गार्ड एवं चौकीदार के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।