हत्याकाण्ड को लेकर आजाद समाज पार्टी का प्रदर्षन

जौनपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी गाँव से बीते 16 फरवरी को अपहरण करके नासिर और जुनैद की निर्मम पिटाई और फिर उसी की गाड़ी में हरियाणा के भिवानी इलाके में जिंदा जिन्दा जलाने को लेकर आजाद समाज पार्टी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन किया और कहा कि घटना में अभी तक न तो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और न ही सरकार ने पीड़ित परिवार को कोई राहत प्रदान की है। कहा कि पार्टी ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की थी लेकिन राजस्थान और हरियाणा सरकारों ने इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नही की जिससे प्रतीत होता है कि इस घटना में सफेदपोष और पुलिस प्रशासन की मिली भगत है। कहा कि राजस्थान प्रदेश में दलितों, आदिवासियों और मुस्लिम समाज के साथ लगातार हत्या बलकार और शोषण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है और प्रदेश सरकार जातिगत कारण से मुआवजा और न्याय में भेदभाव का रही है। जुनैद हत्याकांड गहरी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है इसलिए पार्टी मांग करती है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच हो तथा उदयपुर कांड की तरह पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले ।. इसके साथ ही अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो और उनको सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित हो। विवके कुमार राघव, रत्नेष कुमार, किजतेन्द्र, चन्दन सिघानिया, राहुल कुमार, ष्षैलेन्द्र कुमार, मोहित आजाद, निखिल राव, विजय यादव, भानु भारतीय, आनन्द कुमार आदि मौजूद रहे।