राहुल के बाद अब विराट का नंबर !

इंदौर। पहले दो टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन की गाज आंखिरकार सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल पर गिरी है और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। राहुल पिछले काफी समय से फार्म में नहीं थे। राहुल के बाहर होने के बाद अब अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली निशाने पर आ गये हैं। राहुल का औसत काफी कम था। वहीं विराट ने भी पिछली 15 टेस्ट पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भी वह 22 रन ही बना पाये थे। राहुल को 10 टेस्ट पारियों में नाकाम होने के बाद बाहर करने की मांग उठने लगी थीं। वहीं विराट की पिछली 15 टेस्ट पारियों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 79 रन पारी को छोड़ दें तो वह एक भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाये हैं। . इसके अलावा वह श्रीलंका के खिलाफ 45 रन की पारी ही खेल पाये थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज की बात करें तो नागपुर के पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 12 रन बनाए थे। वहीं दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए। इंदौर में कठिन समय में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी पर वह असफल रहे। अगर यही हाल रहा तो प्रबंधन उनकी जगह किसी अन्य बल्लेबाज को अवसर दे सकता है।