अधिवक्ता संघ चुनाव : दाखिल किए गए नामांकन पत्र

अतर्रा। अधिवक्ता संघ के दो दिवसीय नामांकन के प्रथम दिन जहां महासचिव सहित विभिन्न पदों के लिए ग्यारह पर्चे बिके, वहीं अध्यक्ष पद पर शिवभवन कुशवाहा, महासचिव पद पर पूर्व महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर, अनपत सैनी, राजेंद्र जाटव तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार मिश्रा, लखन मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।अधिवक्ता संघ के दो दिवसीय नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष, महासचिव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ता अपने-अपने समर्थकों के साथ सुबह से ही नामांकन पत्र खरीदने में जुट गए। अध्यक्ष पद पर पूर्व महासचिव संतोष सिंह, शिवभवन कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने पर्चा खरीदा। महासचिव पद पर पूर्व महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर, अनपत सैनी, राजेंद्र जाटव तथा संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद के लिए सुनील कुमार करवरिया, रमेश चंद्र श्रीवास व कनिष्ठ उपाध्यक्ष में विनय कुमार मिश्रा, लखन मिश्रा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष में राम मोहन गुप्ता ने समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी सूरज बाजपेई से पर्चा खरीदा, जिसमें अध्यक्ष पद पर शिव भवन कुशवाहा, महासचिव पद पर बृजमोहन सिंह राठौर, अनपत सैनी, राजेंद्र जाटव व कनिष्ठ उपाध्यक्ष में विनय कुमार मिश्रा, लखन मिश्रा ने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी ने सभी से निर्वाचन के नियमों के पालन करने की अपील करते हुए बताया कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के तीन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के दो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर एक, महासचिव पद तीन, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर दो सहित कुल 11 पर्चे बिके हैं। अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष व महासचिव सहित कुल 20 पदों के लिए चुनाव होने हैं। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव सुशील गुप्ता व्यवस्था के देखरेख में जुटे रहे।