पांच दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का तृतीय बैच का समापन

सोनभद्र। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मे बीते 5 दिनों से चल रहे जीवन कौशल प्रशिक्षण के तृतीय बैच का सोमवार को समापन हुआ। कार्यशाला में 100 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। डायट प्राचार्य विजय शंकर मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस प्रशिक्षण मे बभनी, चोपन और दुद्धी ब्लॉक के 100 शिक्षकों को 5 दिनों में जीवन कौशल के गुण सिखाये गये। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों के अंदर स्वयं जागरूकता पैदा करने, समस्या समाधान करने, सहानुभूति, सामानुभूति,निर्णय लेने की क्षमता तथा तनाव प्रबंधन के गुण सिखाये गये। प्रशिक्षण के प्रभारी नीरज शर्मा, सन्दर्भदाता जिज्ञासा यादव, सत्येंद्र वर्मा तथा मिथिलेश त्रिपाठी रहे। प्राचार्य ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए इस प्रशिक्षण की सार्थकता एवं बच्चों के भीतर बेहतर जीवन कौशल का विकास के क्रियान्वयन की बात कही। इस मौके पर राजेश अग्रहरी, प्रमोद, प्रशांत, बालकिसून, लाल बहादुर, मधु, अन्नू, आदित्य, ह्रदय नारायण, सुभाष, अविनाश गुप्ता, विजय श्री, विंद्रा, नेहा, प्रियंका, जय प्रकाश दुबे, मनीष पाठक सहित काफी शिक्षक मौजूद रहे। मंगलवार से चैथे बैच की शुरुआत होगी।