मुक्त विश्वविद्यालय की कृषि प्रदर्शनी में मोटे अनाजों पर दिया जोर

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में वृहद रोजगार मेले के अवसर पर विश्वविद्यालय की कृषि विज्ञान विद्या शाखा द्वारा बृहस्पतिवार को कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक कृषि विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर पी पी दुबे ने कहा कि यह कृषि प्रदर्शनी रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए लगाई गई है। प्रदर्शनी में मोटे अनाजों का प्रदर्शन किया गया। जिन में ज्वार बाजरा, रागी, चना की उपयोगिता बताई गई। प्रोफेसर दुबे ने कुलपति प्रोफेसर सिंह का बुके देकर स्वागत किया। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कृषि प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इसका लाभ जन जन तक पहुंचाने की अपील की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कृषक एवं कृषि विज्ञान विषय के शिक्षार्थी जैविक खेती की नयी तकनीक से रूबरू हुए।इस अवसर पर प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर ओम जी गुप्ता, विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, शिक्षा विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर पीके स्टालिन व प्रोफेसर पीके पांडेय आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों एवं कृषि उत्पादकों के द्वारा सहभागिता किया गया। जिसमें स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान अयोध्या के सचिव कौशल कुमार मिश्रा, जैविक कृषि उत्पादक रामनरेश मौर्य हथिगहा प्रयागराज के प्रोपराइटर सुधीर मौर्य एग्री क्लीनिक एवं एग्रीबिजनेस सेंटर बहरिया प्रयागराज गणेश कुमार मौर्या सुरखा प्रजाति अमरुद उत्पादक बेरुआ कौशांबी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन आयोजन सचिव डॉ सत्येंद्र बाबू द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया।