केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से पात्रों को करें लाभान्वित: साध्वी

फतेहपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिले की सांसद एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता एवं समिति के सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह, विधायक सदर चंद्रप्रकाश लोधी, विधायक हुसेनगंज ऊषा मौर्या की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।कंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि दिशा की बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा जो समस्याएं उठायी जाती है उसका निराकरण संबंधित अधिकारी 15 दिन के अंदर निस्तारण कराते हुए सूचना भेजें। बैठक की बुकलेट एक सप्ताह पूर्व भिजवना सुनिश्चित करें। ताकि सदस्यों द्वारा अध्ययन करने के उपरांत बैठक में अपने विचार बिन्दु रखे। उन्होंने एकीकृत विद्युत विकास योजना, राष्ट्रीय पेय जल योजना, राजस्व अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण (आधुनिकीकरण), डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड आधुनिकीकरण, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन, अनुपूरक पुष्टाहार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल योजना, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, सुगम भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओ की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए जिला निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिसमे जनप्रतिनिधियों के सुझाव व प्रशासनिक अधिकारियों की सकारात्मक पहल से जनपद का विकास लगातार किया जा रहा है। बैठक मे सार्थक परिणाम निकल रहा है। जनपद आकांक्षी जनपदों में पांचवे पायदान पर है। जिससे नीति आयोग द्वारा प्रोत्साहन राशि देकर जनपद के विकास में सहयोग किया जा रहा है। विकास के लिए हम सबका एक ही धेय्य है कि हम सब मिलकर जनपद के विकास का एक नया आयाम स्थापित करें। उन्होंने कहा कि जनपद के दो रेलवे स्टेशन खागा, फतेहपुर के विकास के लिए सम्मिलित किया गया है। शादीपुर नाका में रेलवे ब्रिज के निर्माण के लिए प्रसाशनिक अधिकारी रेलवे के अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए ओवरब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द कराये। जिलाधिकारी श्रुति ने कहा कि अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव व दिशा निर्देशों का नियमानुसार पालन कराया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी, डीसीएनआरएलएम सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।