नरैनी। कालिंजर महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन तय हो जाने के कारण मण्डल स्तर के अधिकारियों ने कालिंजर में डेरा डाल दिया है। सभी व्यवस्थाओं को चकाचक करने के लिए अधिकारियों ने मेला मैदान से नीलकंठ मंदिर तक निरीक्षण किया। महाशिवरात्रि के अवसर पर कालिंजर में तीन दिवसीय कालिंजर महोत्सव का आयोजन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। अधिकारियों की माने तो 17 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। प्रशासन द्वारा कटरा मैदान में बनाये जा रहे भव्य मंच से जनता को संबोधित करेंगे। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए चित्रकूटधाम मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन मिश्र, जिलाधिकारी दीपा रंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, कालिंजर किला के नीचे कटरा मेला मैदान पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए नए पांडाल का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अमृत सरोवर, सूर्यकुण्ड का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इसी के निकट लोक निर्माण विभाग हेलीपैड भी बना रहा है। कालिंजर सतना रोड से कार्यक्रम स्थल तक मार्ग में मौरमी करण किया जा रहा है। ब्लाक के अधिकारी सफाई के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्थाएं करायेंगे। नगर पंचायत नरैनी द्वारा सचल शौचालयों को स्थापित करायेगा। सभी अधिकारियों ने मुख्य मार्ग से नीलकंठ मंदिर तक पूरे रास्ते, मार्ग में लगे वृक्षों और बिजली के तार खंभों का निरीक्षण किया है। आवश्यकता अनुसार हेलीपैड की जगह हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार वहां से हटाए जा सकते हैं। कुछ पेड़ों की डालों की छटाई की जा रही है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दौरान विधायक ओममणी वर्मा भी मौके पर पहुंची और अपने सुझाव दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी रजत वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त उमाकांत त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी राघवेंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार सहित जिले के कई विभागों के अधिकारी पूरे दिन किले में मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post