जीआईसी ग्राउंड में हेलीपैड बनाए जाने पर कांग्रेस नाराज

बांदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर उतारे जाने के लिए जीआईसी ग्राउंड में हेलीपैड का निर्माण लाखों रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस पर कांग्रेस ने ऐतराज जाहिर किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि गरीबों की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है। जबकि पुलिस लाइन में पुराना हेलीपैड बना हुआ है जो बहुत ही सुरक्षित भी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार दुबे लालू ने मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर को उतारे जाने के लिए जीआईसी ग्राउंड में हेलीपैड बनाए जाने को लेकर कड़ा ऐतराज जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हेलीपैड निर्माण करते हुए जनता के धन को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पुराना है, जिसमें प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री आदि कई नेताओ के हेलीकाप्टर लैंड किए हैं। सुरक्षा को लेकर भी सुविधाजनक रहा है। लेकिन जीआईसी मैदान मे हेलीपैड बनाकर सरकारी धन यानी जनता के धन को बर्बाद किया जा रहा है। कहा कि यह मैदान बच्चो के खेलने के लिए एवं सुबह योग ओर टहलने के लिए सबसे अच्छा स्थान है। यह स्थान बच्चों तथा जनमानस से छीना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने जीआईसी मैदान को बचाने की मांग उठाई है।