बहराइच। थाना रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में 100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 1 किलो 500 ग्राम यूरिया, 750 ग्राम नौशादर, बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक के नेतृत्व में बुधवार को उप निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय मय पुलिस बल व एसएसबी के सयुक्त टीम द्वारा भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 656/1 के पास से 100 लीटर अपमिश्रित देशी कच्ची शराब, एक किलो 500 ग्राम यूरिया व 750 ग्राम नौसादर के साथ 03 अभियुक्तगण दिनेश गौतम पुत्र मोल्हे गौतम, विद्याराम पुत्र पल्ली व लखन पासी पुत्र जगन्नाथ पासी निवासीगण अंटहवा थाना रुपईडीहा को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 0040/2023 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तारी टीम में उ.नि. अश्वनी पाण्डेय, उ.नि.कृष्ण कुमार सिंह, हे.का.विजय शंकर सिंह, हे.का. अशोक प्रजापति, हे.का. राकेश कुमार, एसएसबी उ.नि.रामकिशिन, एएसआई परमेश्वर गोगई,एचसी एन भारु मित्थू, एचसी संवरता वरमन, एचसी अरुन कुमार, का. शनि चैधरी, का. मुमताज आलम, का. रविन्द्र सिंह, का. दिनेश कुमार शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post