विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे आरोप

नरैनी। विधायक के खिलाफ बेबुनियाद और मनगढ़त आरोप लगाकर सोशल मीडिया में लगातार दस दिनों से प्रसारित करने से नाराज भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन स्थानीय अधिकारियों को देकर निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल की अगुआई में भाजपा के एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने डीएम और एसपी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रजत वर्मा और क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार के कार्यालय में जाकर सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि कस्बा के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी बुद्धविलास तिवारी और पार्टी के कार्यकर्ता और पत्रकार से लगभग 15 दिन पहले कहा सुनी हो गई थी लेकिन इस पूरे प्रकरण से विधायक ओममणी वर्मा का किसी प्रकार का लेना देना नहीं है। इधर सोशल मीडिया में लगातार बेबुनियाद, तथ्य विहीन और मनगढंत आरोप लगाकर विधायक की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे आपत्तिजनक व निंदनीय बताते हुए पार्टी और विधायक का सम्मान बिगाड़ने की साजिश बताया है। आरोप है कि कुछ कुत्सित मानसिकता के लोगों द्वारा जानबूझकर साजिशन ऐसा किया जा रहा है और वास्तविक सच्चाई को जाने बगैर सोशल मीडिया में लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। पूरे मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कराकर प्रकरण में शामिल साजिश कर्ताओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस अवसर पर पार्टी के जिलामंत्री डा. देवेंद्र सिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष सौरभ शर्मा, आदित्य चतुर्वेदी, कमलाकांत द्विवेदी, कुलदीप त्रिपाठी, वीरेंद्र द्विवेदी, विपिन दीक्षित, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, राकेश दीक्षित, राजेश चौरसिया, अशोक राजपूत, अनीता विश्वकर्मा, अनुपम त्रिवेदी, नारायण त्रिवेदी, शशांक लखेरा, नागेंद्र मिश्र, राजकिशोर पटेल, सोनू चौरसिया, संतोष शिवहरे, अंशू द्विवेदी, प्रदीप द्विवेदी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।