वार्ड वासियों ने समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र। रावर्ट्सगंज नगर स्थित नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड-13 संकट मोचन मुहाल के रहवासियों द्वारा मंगलवार को नपा प्रशासन के खिलाफ नाली सफाई व पटिया ढलाई को लेकर विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की गयी। रहवासियों में मंगल नाथ त्रिपाठी, सुजीत पांडेय, संदीप दुबे, अंशु दुबे, राज बिहारी यादव, अवनीश केसरी, विनय गोयल, रामबाबू, शिशिर पति त्रिपाठी, सोनू मिश्रा, अभिषेक चैबे, पंकज कुमार, अभय शुक्ला, कौशल द्विवेदी, राजकुमार अग्रवाल, विजय कुमार बताया कि इस वार्ड में कई वर्षों से नाली सफाई को लेकर अधिशासी अधिकारी व संबंधित अधिकारियों को पत्राचार करके अवगत करा दिया गया है। इसके बावजूद भी नाली सफाई नहीं हो रही है। वहीं दर्जनों नाली के ढक्कन टूटे पड़े हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इस संदर्भ में भी कई उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं वार्ड वासियों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द नाली की सफाई अथवा ढक्कन निर्माण नहीं कराया गया तो नपा प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन अनवरत आमरण अनशन के रूप में बदल दिया जाएगा और लगातार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रहवासियों ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान कराते हुए वार्ड वासियों की तरफ आकर्षित कराते हुए मामले में संज्ञान दिलाकर नाली सफाई व नाली ढक्कन मरम्मत कराने की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर दर्जनों रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की।