फतेहपुर। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में आधार संबंधी गतिविधियों के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आधार से संबंधित विभिन्न जानकारियां विस्तार से बताकर आधार कार्ड में पता व मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखने का आहवान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रुति ने कहा कि जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार बनाने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि पेंशनरों के लिए फेस आधारित अपने मोबाइल से जीवन प्रमाण पत्र एप्लिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी नागरिको को मुहैया कराने के लिए स्टेप बाई स्टेप समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी न्यायिक को दिए। किसी भी कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप आदि पेंशन विभाग की क्लाइंट एप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। वेबसाइट से एप्लिकेशन एवं डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप फैमिली आईडी बनायी जानी है जिसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। जिससे फैमिली आईडी के माध्यम से शासन की संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। अगर आपका आधार बने हुए 10 वर्ष या उससे अधिक हो गए है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र और जाकर आधार अपडेट जरुर कराये। आधार की एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते हैं। विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे। बैठक में बताया गया कि ऑनलाइन आप पते एवं पहचान का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते हैं जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रूपये है। अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपने आधार में अपडेट करा सकते हैं जिसके लिए शुल्क 50 रूपये है। जिले में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 135 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग नौ हजार नए आधार नामांकन और लगभग 13 हजार आधार अपडेट किए हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, अपर सांख्यकी अधिकारी सुनील गुप्ता, यूडीआईडी से नामित प्रतिनिधि प्रभात सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post