अमेरिकी आसमान में एलियंस के होने से नहीं कर सकते इनकार: सैन्य कमांडर ग्लेन वैनहर्क

न्यूर्याक। हकीकत ये है कि एलियंस शब्द का सीधा सा मतलब एक ऐसा जीव जो पृथ्वी पर पैदा न हुआ हो। कभी इसकी मौजूदगी के दावे किए जाते हैं तो कभी कहा जाता है कि एलियंस चुपके से इस धरती पर आकर चले भी गए। अमेरिकी आसमान में एक के बाद एक कई संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को लेकर बहस छिड़ गई है। अमेरिकी वायु सेना के उत्तरी अमेरिकी हवाई क्षेत्र की देखरेख करने वाले जनरल ने इस बहस को एक नई हवा दे दी है। वह अमेरिकी खुफिया विशेषज्ञों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एलियंस या किसी अन्य स्पष्टीकरण से इंकार नहीं करेंगे। उन्होंने कई दिनों में अमेरिकी युद्धक विमानों द्वारा मार गिराए गए तीन हवाई वस्तुओं के लिए एक अलौकिक उत्पत्ति से इनकार किया है। जनरल ग्लेन वैनहर्क ने कहा कि मैं खुफिया एजेंसी और काउंटर इंटेलिजेंस को इसके बारे में पता लगाने दूंगा, मैंने किसी भी चीज से इनकार नहीं किया है। यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड और नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख वानहर्क ने कहा कि हम हर खतरे या संभावित खतरे का आंकलन करना जारी रखते हैं। वैनहर्क की टिप्पणी रविवार को पेंटागन ब्रीफिंग के दौरान आई, जब एक यूएस एफ-16 फाइटर जेट ने यूएस-कनाडा सीमा पर हूरोन झील के ऊपर एक अष्टकोणीय आकार की वस्तु को मार गिराया।4 फरवरी को एक चीनी गुब्बारे को गिराने के बाद पिछले तीन दिनों में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसने उत्तर अमेरिकी हवाई सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा था। अमेरिकी अफसरों ने बताया कि गुब्बारे का इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जा रहा था। दूसरे अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने मीडिया से नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सेना ने ऐसा कोई सबूत नहीं देखा है, जिससे पता चलता हो कि कोई भी वस्तु अलौकिक मूल की थी।